आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
CG Weather: प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का अलर्ट जारी, बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी
- Chhattisgarh
- 2024-06-27
रायपुर27 जून 2024: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज़ फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. बस्तर में आज भारी बारिश के आसार हैं. वहीं प्रदेश के सभी संभागों के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कुछ जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
बता दें, मानसून के आगमन के बाद भी लगातार 3 दिन तक बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी का महौल था. मौसम वैज्ञानिकों ने 26 जून से मानसूनी गतिविधियाँ बढ़ने के अनुमान लगाए थे. वहीं बुधवार यानि 26 जून को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिसके बाद तापमान में अच्छी गिरावट देखने को मिली. इससे लोगों को गर्मी और उमस की बेचैनी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पाँच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर होगी वर्षा
बुधवार को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
बीते दिन बुधवार को राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान 37 डिग्री से गिरकर 26 डिग्री पर गिरा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. बलरामपर में 42,कोरबा में 30.5 और गौरेला पेंड्रा मारवाही में 34.4 मिमी वर्षा हुई.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश अलर्ट जारी किया है. रायपुर के गरियाबंद जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं बस्तर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का तापमान:
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश का न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 22.5 डिग्री रहा. वहीं राजधानी में दिन का तापमान 37.6 डिग्री, बिलासपुर में 36 डिग्री, अंबिकापुर में 34.4 डिग्री,, जगदलपुर में 34.2, दुर्ग में 38.4 और पेंड्रा में 34.7 डिग्री रहा.
देखें बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान: