दुर्लभ बीमारी से ग्रसित था बुजुर्ग, सिम्स के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
बिलासपुर। सिम्स में पैंक्रियाज की दुर्लभ बीमारी पीड़ित जांजगीर-चांपा के मरीज का सफल आपरेशन किया गया है। इस बेहद जटिल आपरेशन के बाद मरीज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जांजगीर-चांपा निवासी 64 वर्षीय रथ लाल को पेट दर्द, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। शुरुआती ती जांच और सीटी स्केन में उसके पैंक्रियाज के टैल में दुर्लभ नियोप्लास्टिक ट्यूमर स्प्लीन की पहचान की गई। बीमारी पकड़ में आने पर जांजगीर-चांपा के चिकित्सकों ने मरीज को सिम्स में सर्जन डा. मृणाल शर्मा के पास भेजा। डा. मृणाल ने मरीज को भर्ती कर आपरेशन के लिए तैयारी किया। सर्जरी में पहले डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी कर परखा गया कि बीमारी ज्यादा फैली तो नहीं है। इसके बाद मरीज का डिस्टल पैन्क्रियाएक्टोमी और स्प्लेनेक्टोमी आपरेशन किया गया। टीम में सर्जन डा. मृणाल के अलावा डा. विनोद तामकनंद और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नीरज शेंदे शामिल रहे। अब मरीज को देखदेख में रखा गया है।