Breaking News :

दूसरी लड़की के साथ होटल में रुका था पति, तभी पहुंची गई पत्नी, एफआईआर दर्ज



रायपुर। दूसरी लड़की के साथ होटल में रुका था पति तभी उसकी पत्नी पहुंच गई। इसके बाद होटल के अंदर जमकर हंगामा हुआ। पत्नी ने अपने पति को समझाने का प्रयास की तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति और लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।


थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए काली नगर पंडरी निवासी पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसके पति करीब 3 माह से घर में आना जाना बंद कर दिए है। उसके पति का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर है। उसी लड़की के साथ होटल में रहता है। 27 नवंबर को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पंडरी कपड़ा मार्केट में सिमरन होटल के पास से जा रही थी तो मेरे पति की कार की खड़ी थी। सिमरन होटल में रिस्पेशन पर पूछने पर बताया गया कि होटल में रूम नंबर 311 में रूके है। होटल का दरवाजा खटखटाने पर उसके पति व लड़की अंदर थे। अपने पति को समझाने की प्रयास की तो उन्होंने मारपीट किया। आवाज सुनकर होटल स्टाफ के लोग आये और बीच बचाव किये तब असलम व लड़की वहां से भाग गये। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,323,34,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।