Breaking News :

छत्तीसगढ़ : आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को ग्रीन सिग्नल, देखें पूरी न्यूज़

रायपुर। पुलिस महकमे में प्रमोशन को लेकर आज मंत्रालय में डीपीसी हुई। इस बैठक में तेरह आईपीएस अफ़सर इस हफ़्ते पदोन्नति हासिल कर नए दायित्व संभाल सकते हैं। राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित यह डीपीसी आज कर पदोन्नति को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। 1990 बैच के सीनियर आईपीएस राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी प्रमोट हो गए हैं, 1997 बैच के आईपीएस को एडीजी और 2004 बैच के आईपीएस को आईजी बनाने की मंजूरी दी गई है। जल्द ही प्रमोशन आदेश जारी कर दिया जाएगा।आईपीएस राजेश मिश्रा फिलहाल डायरेक्टर एफएसएल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वही 1997 बैच के आईपीएस दीपांशु काबरा प्रतिनियुक्ति पर परिवहन आयुक्त के साथ-साथ जनसंपर्क आय़ुक्त के ओहदे पर हैं। 1997 बैच के एक और अधिकारी हैं, जयदीप सिंह, जो कि सेंट्रल डेपुटेशन पर इस वक्त जर्मनी में पदस्थ हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा। इसके अलावा 2004 बैच के आईपीएस को आईजी प्रमोट करने की मंजूरी दी गई है। इस बैच से नेहा चंपावत, अजय यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित गर्ग औऱ डाॅ.संजीव शुक्ला आईजी प्रमोट हो गए हैं। अभिषेक पाठक और अंकित गर्ग इस वक्त सेंट्रल डेपुटेशन पर है, उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा. 2008 बैच भी डीआईजी प्रमोट हो रहे हैं। वहीं 2008 बैच के आईपीएस डीआईजी प्रमोट होंगे, इनमें पारूल माथुर, प्रशांत अग्रवाल, नीथू कमल, डी श्रवण, मिलना कुर्रे, कमलोचन कश्यप और के एल ध्रुव के नाम हैं।