Breaking News :

सड़क पर दहशत में हैं सिरोही के आवारा जानवर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, कई लोग घायल

सिरोही।आबू रोड शहर की तलहटी से लेकर रीको तक सड़क पर आवारा पशुओं का आतंक है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कभी-कभी बैल आपस में लड़ते हैं जिससे सड़क जाम हो जाती है। इसके साथ ही बाइक सवार और पैदल चलने वालों के ये जानवर पकड़ में आ जाते हैं. यूआइटी कार्यालय की तलहटी के पास माउंट आबू-अबुरोद मार्ग पर दो सांडों के बीच ऐसी भीषण लड़ाई हुई कि चालक काफी देर तक खड़े रहे. वाहन में सवार लोगों ने सांडों को बाहर निकाला, फिर वाहन निकल आए। गौरतलब है कि शहर में अंबाजी मंदिर, रेलवे स्टेशन तिराहा, अंबाजी मार्ग, पारसीचल समेत कई जगहों पर सड़कों पर आवारा पशुओं के डेरा है. इस दौरान पार्षद अवनि जोशी ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे शहर में कई हादसे हो चुके हैं।