Breaking News :

तार बांधने को लेकर हुए झगड़े में 2 महिलाओं सहित 5 लोग घायल



मनियां थाना क्षेत्र के ग्राम उदय का पुरा में खेत में तार बांधने के विवाद में सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने एक परिवार के घर पर हमला कर दिया. हमले में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला रचना देवी ने बताया कि रविवार को उसका गांव के कुछ लोगों से खेत में तार बांधने को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी पंचायत सोमवार की सुबह हो रही थी. अचानक दूसरे पक्ष से करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंच गए। जहां उसने हमला किया। हमले में रामवीर पुत्र हरी सिंह, कल्याण पुत्र रामवीर, कैप्टन पुत्र हरी सिंह, सविता पत्नी कल्याण व रेणु पुत्री कल्याण गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि गांव में मारपीट व मारपीट की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मारपीट में घायल हुए सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.