बाड़मेर: MiG-29 Fighter Jet Crashes राजस्थान के बाड़ेर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सोमवार देर शाम एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही नगाणा थाना पुलिस और वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत की बात ये है कि पायलट को किसी प्रकार का कोई नुकसा नहीं हुआ। घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इंडियन एयर फ़ोर्स ने जारी किया बयान
भारतीय वायुसेना की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि हादसा बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ है, जब भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।आपको बता दें कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। जहां एक फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूसर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।