भतीजे ने सब्बल मारकर की विधवा चाची की हत्या, पहले भी कर चुका था घर जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले में भतीजे ने अपनी विधवा चाची की सब्बल मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के पेट और सिर पर सब्बल से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पहले भी मशाल लेकर महिला का घर जलाने का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत थाने में की गयी थी। वारदात रतनपुर थाने की है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले अपने पति जगदीश पाटले की मौत के बाद रोजी-मजदूरी करती थी और तीन बच्चों के साथ रहती थी। सोमवार शाम सुरेखा मोहल्ले के सार्वजनिक नल के पास पानी भरने के लिए गई थी। उसी समय आरोपी भतीजा मुकेश सब्बल लेकर पहुंचा और उसने महिला के सिर और पेट में हमला कर दिया। हमले के बाद महिला खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मुकेश सब्बल फेंककर वहां से भाग निकला। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।