आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, इलाके में फैली सनसनी
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। बता दें कि यह पूरा मामला सूरजपुर के कुसमुसी गांव का है, जहां मवेशी चराने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।
दरअसल, सूरजपुर के बसदई चौकी के कुसमुसी गांव का रहना वला किसान मवेशी चराने गया हुआ था। उसी बीच वह आकाशीय बीजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी और मवेशी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव में दहशत फैल गई है। बता दें कि, इससे पहले भी कई बार आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आ चुकी है। जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है।