डबल मर्डर का मामला! कुल्हाड़ी से हमला कर पड़ोसी ने ली मां बेटे की जान
उदयपुर. ग्रामीणों की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने मां और बेटे का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. लसाड़िया थाना अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि थाना इलाके के टटाकिया गांव की घटना है. जहां गुरुवार अलसुबह घर पर सो रहे लोगर लाल और उसकी मां केसरी पर कुल्हाड़ी का वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. शक पड़ोसी पर है जो इस डबल मर्डर के बाद से फरार है. (खबर अपडेट हो रही है.)