Breaking News :

हिमस्खलन में फंसे सेना के सात जवान, बचाव कार्य जारी...

अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमस्खलन में भारतीय सेना सात जवानों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है. भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि रेस्क्यू मिशन में मदद के लिए स्पेशल टीमों को एयरलिफ्ट किया गया है क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के कारण मौसम काफी खराब है.



बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते हालात और बिगड़ गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, मनाली-लेह हाईवे पर हिमस्खलन होने की खबर है. इसके बाद छुट्टियां मनाने गए पर्यटकों को खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खबरों के मुताबिक, राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों पर पड़ी बर्फ से जहां-तहां गाड़ियां फंस गई हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने की सूचना मिल रही है. बिजली-पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है. इससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है.