आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
चोर की गिरफ्तारी, रात में दुकानों का ताला तोड़कर दे रहा था वारदात को अंजाम
रायपुर। अलग-अलग स्थानों में चोरी करने वाले आरोपी को कोरबा जिले से गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही तखतपुर पुलिस और एसीसीयू ने की है। खुलासा करते हुए अधिकारी ने बताया कि आरोपी रात्रि के समय दुकानों में ताला तोड़कर मूल्यवान सामान चुरा रहा था. जिसकी गिरफ्तारी करते समय बरामद किये गए सामान में साड़ी, परफ्यूम, चुड़ी, हार, कंगन, मोबाइल, सिलेंडर, सिगरेट, तम्बाकू, लैपटॉप, सायकल आदि शामिल थे, जिनकी कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमल उर्फ गोलू निषाद, उम्र 25 साल, ग्राम कोतरी ठकरपुर, थाना लोरमी, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) का निवासी बताया। घटनास्थल पर चोरी के संकेतों का अनुसरण किया गया और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई। वही चोरी करते समय किए गए गतिविधियों के आधार पर आरोपी को बिलासपुर गेवरा ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। पुलिस ने पिछा करते हुए आरोपी को कोरबा में गिरफ्तार किया।