Xiaomi फैन्स की बल्ले-बल्ले: इन जबरदस्त Smartphones पर पहली बार 15,000 रुपए तक की छूट
Xiaomi India स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने यूजर्स को कई स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक 6 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक अमेज़न पर इन ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 5 अगस्त 2022 को अर्ली बर्ड ऑफ़र लाइव होंगे। इस शॉपिंग बोनान्ज़ा में Xiaomi और Redmi स्मार्टफ़ोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। आइए आपको बताते हैं इस सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में:
इस सेल में पहली Xiaomi 12 Pro भारत में पहली बार 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध है। वहीं हाल ही में लॉन्च Redmi K50i 5G भी सेल में पहली बात 24,999 रुपए में मिलेगा।
Xiaomi 12 Pro और Redmi K50i पर इतने रुपए की छूट
स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर वाले Xiaomi 12 Pro को कंपनी ने 66,999 रुपए में लॉन्च किया था, जो सेल में पहली बार 49,999 की कीमत पर उपलब्ध होगा। यूजर्स इस स्वतंत्रता दिवस सेल का अधिकतम लाभ उठाकर INR 13,000 तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके INR 2000 की तत्काल छूट भी शामिल है। वहीं Redmi K50i डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट और शानदार बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसको कंपनी ने 28,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, ये के दौरान 24,999 रुपए में सेल के दौरान उपलब्ध होगा।
Xiaomi और Redmi के इन फोन्स पर बम्पर छूट
> Xiaomi 11T Pro 5G जिसको 43,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था वो साल में 29,999 में उपलब्ध होगा, जिसमें INR 10,000 तक के अतिरिक्त ऑफ़र शामिल हैं। SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके INR 1250 की तत्काल छूट मिलेगी।
> Redmi Note 11 Pro+ 5G,जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया और अब 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
> Redmi 10A Sport को आप साल में 10,999 में खरीद सकते हैं, जिसे INR 13,999 में लॉन्च किया गया था।