आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
छिंदवाड़ा में अमित शाह ने संभाला मोर्चा, आज Kamal Nath के गढ़ में भरेंगे हुंकार
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं. इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Chhindwara Visit) आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचेंगे.
अमित शाह, कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में हुंकार भरेंगे. शाह शाम 4 बजे इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग से फवारा चौक पहुंचकर 4.30 बजे रोड शो करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह फवारा चौक से रथ पर सवार होकर छोटी बाजार तक रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद फिर नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. अमित शाह रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगे.
शाह 17 अप्रैल को सुबह श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर ऊंट खाना के राम मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे. इस दौरान शाह का स्वागत गोंडी शैला नृत्य द्वारा किया जाएगा. उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे.
गृहमंत्री के रोड शो के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 3000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही कई रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं. शाह रात्रि विश्राम होटल अकॉर्ड छिंदवाड़ा में करेंगे. 17 अप्रैल की सुबह वे छिंदवाड़ा से रवाना होंगे.