Breaking News :

क्राइम: जमीन को लेकर परिवार में झगड़ा, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज



रायगढ़। आये दिन जमीन को लेकर विवाद होते रहता है ऐसे ही आदिवासी अंचल क्षेत्र पुलिस चौकी रैरूमाखुद  से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. बता दे की जमीन को लेकर चाचा और भतीजे के बिच झगड़ा शरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया की चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। 


बताया जा रहा कि रूगबुगी मांझी पति स्व. नान्हु राम मांझी (65) निवासी ग्राम रैरूमाखुर्द सुगापारा में रहती है। गृहणी का कार्य करती है। महिला अपने पति नान्हु राम मांझी की मृत्यु के पश्चात अपने पुत्र सबल साय मांझी, बहू एवं दो नाती के साथ रहती है। 20 जनवरी की सबुह करीब सात बजे नतनीन लक्ष्मी मांझी के घर ग्राम तिलडेगा गई थी । घर में मेरा बेटा-बहू एवं दोनांे नाती थे। महिला ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी के करीब दो बजे उसकी नतनीन मालती मांझी नाती दमाद के फोन में सूचना दी कि सबल साय माझी को देवर सामारू मांझी पिता स्व.पचासु मांझी (55) ग्राम रैरूमाखुर्द सुगापारा द्वारा जमीन बंटवारा की बात को लेकर लकड़ी के फाडी से पीट कर हत्या कर दी है। सूचना पाकर वह अपने नाती दमाद के साथ घर आई और देखा की घर आंगन दरवाजा के पास खून गिरा पड़ा है। घर के अंदर जाकर देखने पर सबल साय मांझी मृत बरामदे मंे पड़ा था । बहरहाल हत्या की रिपोर्ट महिला ने दर्ज कराया है।