छत्तीसगढ़: आज मांस की बिक्री करते पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायपुर। आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी है। जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित कर दिया है। यानि आज पूरे प्रदेश में शराब सहित मांस की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि, प्रदेश के आबकारी विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर रेस्टोरेंट बार और होटल बार, क्लब बंद रहेंगे। इसी के साथ ही आज मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जो भी दुकानदार आज मांस की बिक्री करते पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।