रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने हुई शांति समिति की बैठक
नारायणपुर। आगामी रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने हेतु नगर के वरिष्ठ नागरिकों, राजनीतिक दलों के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी जितेन्द्र कुर्रे द्वारा शांति समिति की बैठक आहूत किया गया था। उक्त बैठक में आए हुए जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने में सहयोग करने की बात कही गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, टीआई नवरंग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सदस्यगण उपस्थित थे।