जागे-जागे सो रहे ग्रामीण, उत्पाती हाथी से है परेशान
सरगुजा। ओडगी के बिहारपुर क्षेत्र में हाथियाें से लाेग परेशान हैं। रात में बहरादेव हाथी ने जंगल किनारे बने दाे मकानाें काे नुकसान पहुंचाया। वहीं हाथी के आने की जानकारी मिलते ही लाेगाें ने रात में घर छाेड़ दिया। इसके बाद वे दूसरे लाेगाें के घर में पूरी रात बिताए। वहीं ग्रामीण रातभर हाथी काे भगाने के लिए उसके पीछे दाैड़ते रहे और जब सुबह हाथी जंगल में गया, तब लाेगाें ने राहत की सांस ली। ग्रामीणाें ने बताया कि बसनारा और माेहरसाेप में हाथी ने कच्चे मकानाें काे ताेड़ा है। वहीं हाथी ने कुछ किसानाें के खेताें में लगी गेहूं और सरसाें काे भी नुकसान पहुंचाया। हाथी के कारण लाेग कड़कड़ाती ठंड में इधर-उधर भाग रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी ठंड में छाेटे बच्चाें काे हाे रही है। ग्रामीण जगह-जगह अलाव जलाकर हाथी से बचने बैठ रहे हैं। गांव की मानमति का कहना है कि एक ताे उनके पास ठंड से बचने सही तरीके से कपड़े नहीं हैं और ऊपर से रात में घर छाेड़ने के बाद बच्चाें काे ठंड लगने से तबीयत खराब हाेने का डर बना रहता है।