सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो DRG जवान घायल..
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज रविवार को पुलिस दल ने मुठभेड़ हुई है जिसमे सुकमा डिआरजी के दो जवान घायल हो गये है जिसके बाद घायल जवानो को वहां से निकाल कर जिला अस्पातल में भर्ती करया गया जहां दोनो जवानों का उपचार जारी है
बता दे कि आज मुखबीर से सूचना मिली थी की सुकमा क्षेत्र के केरलापाल थानाक्षेत्र के चिचोरगुड़ा इलाके नक्सलियों कि मूवमेंट देखी गई है जिसके बाद पुलिस के डिआरजी के जवान सर्चिग के लिए निकल गये जहां घात लगाये नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी इस दौरना आधे घंटे तक जवानों और नक्सलियों की बीच मुठ़भेड़ हुई.जिसमे DRG के दो जवान घायल हो गये जिन्हे निकल कर जिला अस्पातल में भर्ती करया गया है। इस मुठभेड़ मे कई नक्सलियों को गोली लगाने की खबर आई है । घायल जवान का नाम चमरू राम पोयाम, नेहरुलाल कश्यप है।