सोने के किमत में आई फिर से गिरावट , इतने हजार सस्ता हुआ सोना ...
शादी-ब्याह के सीजन में शादी वाले घरों सोने चांदी के गहनों की खरीददारी की जाएगी. ऐसे में अगर आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे है तो सुनहरा अवसर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 48,070 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,470 प्रति 10 ग्राम हैं
कल की बात करें तो भोपाल सराफा बाजार में 3 मई को 22 कैरेट सोने के दाम 49,070 था, जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 51,520 कीमत रुपए था.
वहीं अगर बात करें चांदी कि तो मंगलवार तक जो चांदी 67,600 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज बुधवार को 67,300 रुपये के हिसाब से ही बिकेगी. चांदी के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है