छत्तीसगढ़ के तंबूरे की तान सुनेगा हिंदुस्तान, अयोध्या में कल होगी मंगल ध्वनि
रायपुर। कल 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के तंबूरे की तान हिंदुस्तान सुनेगा। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न राज्यों के दुर्लभ वाद्य यंत्र की मंगल ध्वनि होगी। इसमें छत्तीसगढ़ का तम्बूरा भी शामिल है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर में गज़ब की रौनक दिख रही है. रामलला के भोग के लिए पकवान तैयार हो रहे हैं. मंदिरों में भजन कीर्तन हो रहे हैं और गलियों में श्रीराम के नाम की गूंज हैं. 22 जनवरी का मुख्य प्रसाद हल्दीराम ने तैयार किया है. वहीं मेरठ में 22 जनवरी को एक लाख घरों में लड्डू बांटे जाएंगे और इसके लिए बीजेपी के नेता संगीत सोम तैयारी कर रहे हैं.