मुख्यमंत्री बघेल ने साधा निशाना , ट्वीट मे लिखा फूट डालो-राज करो की नीति उन्होंने अपने "अंग्रेज़ी पुरखों" से ....
16 अप्रैल को दिल्ली के जंहागीरपुरी में हुए हिंसा के बाद एमसीडी द्वारा अवैध अतिक्रमण वाले घरो पर बुलडोजर चला दिया था। विरोध में जिसके बाद से इन दिनों ट्विटर में कांग्रेस इंडिया अंगेस्ट हेट हैशटेग चल रहा है।
इसी कड़ी में कांग्रेस के इंडिया अंगेस्ट हेट हैशटेग अभियान के साथ जुड़ने की अपील करते हुए सीएम भूपेश ने एक ट्वीट किया है।
इस ट्विट को पड़कर ही समझ में आ रहा है कि सीएम भूपेश बघेल निशाना साधा है और कांग्रेस की नीतियों का समर्थन किया है।
फूट डालो-राज करो की नीति उन्होंने अपने "अंग्रेज़ी पुरखों" से सीखी हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2022
एकता-सद्भाव की नीति हमने अपने देश निर्माता पूर्वजों से सीखी हैं।
उन्होंने शाखाओं में लाठियाँ भांजना सीखा है।
हमने लाठी लेकर दांडी मार्च करना सीखा है।
उन्होंने उजाड़ना सीखा, हमने बसाना सीखा.#IndiaAgainstHate