वसूली का काम करने वाले नक्सली की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
मेदिनीनगर, 11 फरवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत लावादाग गांव में पुलिस ने एक वांछित नक्सली की पत्नी बसंती देवी (32) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पलामू पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि फरार नक्सली नारायण यादव द्वारा तय वसूली का काम उसकी पत्नी ही करती थी और एकत्रित रुपये का उपयोग नक्सलियों को खाद्य पदार्थ पहुंचाने में किया करती थी ।
पुलिस ने बताया कि बसंती देवी के पास से उगाही के दस हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मोबाइल का इस्तेमाल नक्सलियों से संपर्क स्थापित करने एवं उनके संदेशों को इधर-उधर पहुंचाने के लिए किया जाता था ।
बयान के अनुसार बसंती देवी ने अपने सभी गुनाह कबूल कर लिये हैं।