आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
बांग्लादेश में खूनी घमासान, आग की भेंट चढ़ीं 100 से ज्यादा गाड़ियां; क्यों जल रहा पड़ोसी मुल्क?
पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी इन दिनों चुनाव को लेकर मांग तेज होती जा रही है. बांग्लादेश में आम चुनाव कराए जाने को लेकर खूनी घमासान हो रहा है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका में ऐसा उत्पात मचाया कि पूरा शहर जलने लगा.
अब सवाल यही उठता है कि आखिर ये उत्पात क्यों हुआ? इसके पीछे किसका हाथ है.धरने के बाद प्रदर्शन हुआ हिंसकबीएनपी ने शुक्रवार को ही ऐलान कर दिया था कि वह अगले साल तटस्थ सरकार के जरिए आम चुनाव कराने को लेकर दबाव बनाने के लिए ढाका के कई अहम स्थलों पर शनिवार को पांच घंटे का धरना देगी. लेकिन यह धरना तब हिंसक हो गया, जब पुलिस उन प्रदर्शनकारियों से भिड़ गई,हिंसक हुए प्रदर्शन के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने कम से कम 4 यात्री बसों और एक पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी, जबकि अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के बख्तरबंद कर्मियों के वाहक (एपीसी) पर पत्थरों और बांस की लाठियों से हमला किया. पूरे ढाका में कई जगहों पर गुजरती गाड़ियों पर हमला किया गया और उन पर जबरदस्त तोड़फोड़ की गई.