Breaking News :

हथियार लेकर व्यापारियों को डराने-धमकाने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर। शनिचरी बाजार में एक युवक धारदार हथियार लेकर व्यापारियों को धमकी दे रहा था। उसके डर से व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग निकले। व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक धारदार हथियार लेकर व्यापारियों को धमका रहा है। इससे डरकर व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग निकले। उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। शिकायत पर कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर करबला चौक रविदास मंदिर के पास रहने वाले अरमान खान को पकड़ लिया। युवक के कब्जे से धारदार हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।