CG Election 2023 : केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मनसुख मंडाविया और राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने वाला है. चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजनेताओं के आने जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है. वहीं आज यानी 31 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश की राजनीति में तापमान बढ़ने की संभावना है. वो इसलिए क्योंकि तीन बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा कार्यक्रम होने वाला है.जिसमें भाजपा की तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस बीच सियासी बयान बाजी के साथ प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो सकती है.
मनसुख मंडाविया भाजपा नेताओं की लेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया आज और कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दुर्ग जिला भाजपा के सभी नेताओं और संगठन पदाधिकारियों की बैठक में सह चुनाव प्रभारी मंडाविया शामिल होंगे. संगठन द्वारा दिये गए टास्क और आगामी चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा. इस बैठक में सांसद विजय बघेल, सांसद सरोज पांडेय और सभी पूर्व मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे.
अमित शाह पेश करेंगे राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र
गृहमंत्री अमित शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के बाद भाजपा अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है. अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6:40 को रायपुर पहुंचेंगे. रात्रि 8 बजे प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं 2 सितंबर को दीनदयाल ऑडिटोरियम में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. वहीं 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अमित शाह सराईपाली पहुंचेगे. जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राहुल गांधी युवाओं को करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राहुल नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को संबोधित करेंगे.