अंजोरा में 3 दिवसीय “बकरी पालन उद्यमिता विकास ” पर प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
रायपुर। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय अंजोरा में तीन दिवसीय बकरी पालन उद्यमिता विकास ” प्रशिक्षण का शुभारंभ पशु धन विकास विभाग के प्रभारी संचालक डा के के ध्रुव , प्रभारी कुलपति डॉ एस के तिवारी एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. आर .के. सोनवाने, निदेशक शिक्षण डॉ आर सी घोष,विश्वविद्यालय के निदेशकगण, प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर रामचन्द्र रामटेके, प्राध्यापकगण, जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।