आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
युवकों ने बार में किया तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट, मामला दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। बीती रात राजधानी रायपुर के बार में तोड़फोड़ की गई। बार के कर्मचारियों के मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई। वहीं बार के वेटर पर धारदार वस्तु से हमला किया गया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के आक्टोपस बार का है।
बार के वेटर ने शिकायत दर्ज कराया है कि बीती रात करीब 12 बजे आक्टोपस बार बंद कर रहे थे, उसी समय अंदर काउंटर में बैठे चार युवक जो बार से बाहर आ रहे थे तो कांच का गिलास तोड़ते हुये बार से बाहर निकले। इसी बीच कांच का गिलास तोड़ने से मना करने पर बार के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। वहीं युवक द्वारा वेटर को धारदार वस्तु से भी मारा गया। इसी दौरान मैनेजर उमेन्द्र वर्मा के द्वारा पुलिस को फोन कर बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नाम आरोपीगण-
01. मनीष सेन उर्फ गोलू उर्फ अनुज सेन उम्र 22 वर्ष साकिन मौली मंदिर के पास मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर
02. आकाश धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 22 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर
03. शैलेन्द्र बंजारे उर्फ सल्लू पिता विजय बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन गली नंबर 05 रविग्राम तेलीबांधा रायपुर
04. श्याम यादव उर्फ छोटु पिता सेवाराम यादव उम्र 23 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर