आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
छत्तीसगढ़ में मुंबई-हावड़ा रूट पर हुआ बड़ा हादसा, दो माल गाड़ियां आपस में भिड़ी, 5 लोग घायल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर मुंबई-हावड़ा रूट पर दो मालगाड़ियों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और विद्युत पोल से जा टकराए। इसके चलते बिलासपुर-रायगढ़ तीसरी लाइन के साथ ही पोल और OHE लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में 5 कर्मचारी भी घायल हुए हैं। सभी को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर रायगढ़ और बिलासपुर से अफसर मौके पर पहुंचे हुए हैं। सुधार कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोतरारोड सिग्नल पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। उसके लिए दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान भूपदेवपुर की ओर से आई मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रेन में मौजूद कर्मचारी विनय कुमार गोड(52), पवन कुमार (34), ओपी दास (59), मनीष कुमार (32) और रामअवतार कुमार (40) घायल हो गए। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
इस हादसे से कोई यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं
एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के एक साथ आने की घटना प्रथम दृष्ट्या लापरवाही की सामने आ रही है। हालांकि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की बात कही जा रही है। हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर के डीआरएम आलोक सहाय मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने हादसे का जायजा लिया है। वहीं रेलवे टीम की ओर से हादसे डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर लाने और विद्युत पोल सहित OHE लाइन को सुधारने का कार्य जारी है। हालांकि तीसरी लाइन में हुए हादसे के चलते कोई भी यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं, जांच के बाद पता चलेगा
SECR के DRM आलोक सहाय ने बताया कि मालगाड़ी के डिरेल होने और हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। इतनी जानकारी मिली है कि पीछे से आने वाली मालगाड़ी में ब्रेक की समस्या हो गई थी। इसके कारण ट्रेन अनियंत्रित हो गई। हालांकि हादसे की जांच कराई जाएगी। एक गाड़ी ब्रिजराजनगर और दूसरी बिलासपुर से आ रही थी। जब एक गाड़ी खड़ी थी यहां लोको को नहीं आना था। कैसे यहां आयी है इस संबंध में पूरी जानकारी जांच के बाद भी पता चल सकेगी।