CG में मासूम से हैवानियतः कक्षा 1 की छात्रा से रेप मामले में BJP ने किया जांच समिति का गठन
रायपुर. 22 जुलाई 2023 की रात्रि सुकमा जिला थाना एर्राबोर के अंतर्गत “पोटाकेबिन ” छात्रावास में कक्षा 1 में अध्ययनरत छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसकी जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. बता दें कि, इस समिति में विधायक रंजना साहू को संयोजक बनाया गया है. वहीं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा लता उसेण्डी, प्रदेश मंत्री भाजपा ओजस्वी मंडावी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शालिनी राजपूत और प्रदेश वि. आ. सदस्य भाजपा सुधीर पांडेय को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है. ये समिति पूरे मामले की जांच कर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
दरअसल, कथित तौर पर छात्रावास में कक्षा 1 में अध्ययनरत छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं अधिकारियों ने बताया है कि, पुलिस ने घटना की जांच के लिए सुकमा के एएसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल का गठन किया है.