Breaking News :

शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड और संत रामदास वार्ड में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन


रायपुर (छत्तीसगढ़): संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने पश्चिम विधानसभा के शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत विकास कार्यों का भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों द्वारा करवाया। विधायक विकास उपाध्याय लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों, मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने प्रयासरत् हैं। वे लगातार स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर संबंधित अधिकारी व ठेकेदारों को शीघ्र कार्य प्रारंभ व पूर्ण करने के निर्देश भी दे रहे हैं।

आज विधायक विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र में शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 अंतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी कोटा के संधारण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों द्वारा करवाये। तत्पश्चात् वे संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत रामनगर स्थित नवीन पुलिस चौकी के निर्माण कार्य एवं रामनगर सेन समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्डवासियों के द्वारा करवाये। उक्त भूमि पूजन सैंकड़ों आमजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ एवं वार्डवासियों में हर्षोल्लास का माहौल भी निर्मित हुआ।