सहरे अटल निवास युवक ने गली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
बालोद। सहरे अटल निवास युवक ने गली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी। बता दे की प्रार्थी विष्णु प्रसाद पिता स्व.नारायण प्रसाद सतपति अटल आवास कुंदरूपारा ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल सहारे अटल आवास निवासी ने घर के अंदर प्रवेश कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए स्टील की बाल्टी से मारपीट किया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 452,294,506(बी),323 भादवि का मामला दर्ज किया है।