1017 किमी लंबी 33 सड़क परियोजनाओं का केंद्रिय मंत्री नितिन गड़करी और सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण-शिलान्यास..
केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी आज छत्तीसगढ़ आये हुए है जहां नितिन गडकरी और सीएम भूपेश बघेल समारोह में शामिल हुए और प्रदेश को 9240 करोड़ रुपये की लागत से 33 सड़को का लोकार्पण शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को सौगत दिये है। इसी बीच समारोह को सबोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वाज साहू ने कहा माता कौशल्या की धारा पर केंद्रिय मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य में सड़को के निर्माण में चल प्रगाति की जानकारी दी और कहां राज्य के सभी कामों को तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है।
साथ ही गृहमंत्री ने कहां की नक्सल क्षेत्रो में चल रहे काम को तेजी से किया जा रहा है। सीएम के द्वारा हर महिने सभी कामों की समिक्षा बैठक भी की जाती है इस बीच गृहमंत्री ने बालोद गुंडरदेही को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही भारत माला परियोजना के मुआवजा में अंतर का मुद्दा उठाते हुए सभी किसानों को एक समान मुआवजा देने का आग्रह किया।