कलेक्टर ने छुरिया में अधिकारियों की ली बैठक
राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने जनपद पंचायत छुरिया में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने बताया कि 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए स्कूलों का लोकार्पण करेंगे। इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार करते हुए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षाओं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाईन कोचिंग चल रही है। उन्होंने जिन स्कूलों में विद्यार्थी ऑनलाईन कोचिंग का लाभ ले रहे हैं, वहां विद्युत एवं नेटवर्क सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे ऑनलाईन कोचिंग का लाभ आसानी से ले सकें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आदर्श मतदान केन्द्र को अच्छे से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिससे तहसील कार्यालय में आने वाले लोग मतदान की प्रक्रिया से रूबरू हो सके और मतदान के महत्व को समझ सके।