पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन पर 34 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल किए लांच
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन पर 34 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल लांच किए। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे भारत की लाइफ लाइन है। रेल के विकास का सीधा प्रभाव देश के विकास और आर्थिक उन्नति पर पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का उल्लेखनीय विकास और आधुनिकीकरण हो रहा है। अनेक रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।