आज CG विधानसभा के बजट सत्र का 7वां दिन.. जानें किन मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष होंगे आमने-सामने
रायपुर: आज मंगलवार 13 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 7वां दिन होगा। जानें आज सदन में किन-किन विषयों पर कार्रवाही होगी।
@सीएम साय पेश करेंगे मोटरयान कराधान अधिनियम पर पत्र
@वित्त मंत्री ओपी चौधरी कैग रिपोर्ट करेंगे पेश
@विभागों के लेखा जोखा का रिपोर्ट होगा पेश
@गोमती साय और कुंवर निषाद लाएंगे ध्यानाकर्षन प्रस्ताव
@कुंवर निषाद अपराध की घटना पर लाएंगे ध्यानकर्षण प्रस्ताव