दुर्ग में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, डॉक्टर सहित 53 संक्रमित, जिले में एक्टिव केस 348 हुए
दुर्ग जिले में जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बीएसपी के जीएम, एजीएम और डॉक्टर सहित 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है।
सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों के सावधानी न बरतने से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 53 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बीएसपी जीएम, एजीएम और डीएनबी डॉक्टर भी शामिल हैं।
इसके अलावा भिलाई में एक ही घर से दो पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसी तरह सेक्टर 2 में एक घर में 50 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसके साथ ही बोरसी, दुर्ग, पाटन, नेवई और धमधा क्षेत्र से भी कई मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
30 संक्रमित हुए ठीक
दुर्ग जिले में मंगलवार को 53 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 16 हजार 977 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 348 हैं। वहीं 30 संक्रमित ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 15 हजार 718 हो गई है। वहीं होम आइसोलेशन से ठीक होने वालों की संख्या 99 हजार 14 हो गई है।
इन प्रोटोकॉल का करें पालन
- अपने हाथों को समय-समय पर साबुन या हैंड-वाश से धोते रहें।
- सैनिटाइजर से अपने हाथों को समय-समय पर अच्छी तरह सैनेटाइज करते रहें।
- बिना हाथ धोए खाना न खाएं।
- बासी व ठंडा खाना खाने से बचे, ताजा व गर्म भोजन ही करें।
- बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का उपयोग जरूर करें।
- एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें।
- अनावश्यक किसी भी चीज को हांथ न लगाएं।
- यदि छुआ है तो हाथों को धोंएं या सैनेटाइज करें।
- वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।