आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
सड़क में पलटा 14 पहिया वाला ट्रक, चपेट में आया बाइक सवार
बेमेतरा। बेमेतरा दुर्ग रोड में सिंघौरी के पास आरा मिल के सामने धान से लदा एक 14 चक्का ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क में पलट गया। वाहन के पलटने व धान से भरी बोरी फैल जाने से मार्ग में 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी के गोदाम से ट्रक में धान भरकर कोदवा राइस मिल जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के बगल से कार गुजर रही थी। इस दौरान ट्रक चालक साइड मिरर में गुजर रही कार को सीट से उठकर देख रहा था। इसी दौरान वाहन की स्टेयरिंग घूम गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकराकर पलट गया। डिवाइडर के टुकड़े छिटकने से विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार युवक भीष्म यादव निवासी उमरिया (17 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बाइक में दो युवक सवार थे। गंभीर रूप से घायल भीष्म यादव बाइक के पीछे में बैठा था। डॉ. अंकुश अग्रवाल ने बताया कि युवक के पैर में गंभीर चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर वाहन मालिक ने योगेश गिड़ला मौके पर पहुंचकर सड़क में फैले धान से भरे बारदाना को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर भिजवाया।