Breaking News :

मोमोज सेंटर संचालक की हत्या की कोशिश, लेन-देन के विवाद पर युवकों ने किया चाकू से हमला


रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। क्या रात, क्या दिन चाकूबाज खुलेआम हो रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से राजधानी में दो स्थानों पर चाकूबाजी हुई है। पहली घटना रायपुर के मरीन ड्राइव में घटी। देर रात मोमोज सेंटर संचालक से लेन-देन के पुराने विवाद पर बहस के बीच 3 और युवक कूद पड़े। मामूली बहस के बीच ही युवकों ने मोमोज सेंटर चलाने वाले युवक पुरन जयसिंह पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के मरीन ड्राइव में मोमोज सेंटर संचालक से पुराने लेनदेन के विवाद के दौरान चाकूबाजी में पुरन जयसिंह को जांघ में चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी राजा कलौरे और मनोज देवागंन समेत नानकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल और आरोपी मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के निवासी है।