आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कर्मचारी और अधिकारियों के ट्रांसफर पर लगी रोक
रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही अब चुनाव प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है।
7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगी। वहीं दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। आपको बता दें कि यहां 7 और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 3 दिसंबर को परिणाम जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान में बस्तर की सभी 12 सीट तो वहीं राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला मानपुर जिले की -6 और कवर्धा जिले की 2 सीटों मतदान होगा।