Breaking News :

महासमुंद : हमर पुलिस हमर संग के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन.....

महासमुंद।  पुलिस अधीक्षक विवके शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, महासमुन्द के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में दिनांक 25.02.2022 को महर्षि विद्या मंदिर स्कुल मचेवा महासमुन्द में हमर पुलिस हमर संग के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। *स्कुल के विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने दिशा निर्देश एवं समझाईश दिया गया , साथ ही महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के निम्न छात्र - छात्राओं अंचल सोनी , अनन्या चन्द्राकर , राधिका यादव , राखी यादव , जानू चन्द्राकर , मोनिका साहू , रूचिका चंद्राकर , पृथवी , यश साहू , आयुषी ध्रुव , कंचन साहू , माहि ठाकुर , साक्षी दुबे , नेहा चंद्राकर , तृषा चंद्राकर , प्राची सोनी , राधा साहू के द्वारा यातायात नियमों संबंधित जागरूकता एवं महिलाएं शसक्तीकरण संबंधित चित्र कला व पोस्टर प्रदर्शित किया गया ।* इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य आर.के. तिवारी सर, पी.टी.आई. भारती वर्मा, वर्षा सोनी, स्कूल स्टॉफ एवं यातायात महासमुंद से प्रधान आरक्षक बुधेश्वर पूरी गोश्वामी, आरक्षक महेन्द्र दीवान, बाल मित्र रोशना डेविड उपस्थित थे।