पेड़ से टकराई बाइक, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
भानुप्रतपपुर। कांकेर जिले में एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसा हाटकर्रा तरांदुल मार्ग पर ग्राम बनोली के पास हुआ।घटना ग्राम बनोली की है। मिली जानकारी के अनुसार, कल रात हाटकर्रा तरांदुल मार्ग से गुजर रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतक के शव को भानुप्रतापपुर में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।