Breaking News :

Seema Haider ने सचिन के घर में फहराया तिरंगा, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, देखिए Video

Seema Haider News. अपने 4 बच्‍चों के साथ पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन के साथ घर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सीमा ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा हैदर और सचिन ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है.

बता दें कि कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन फिर दोनों को जमानत मिल गई थी. दोनों वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1690904886236553216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1690904886236553216%7Ctwgr%5E7e7f2565733c40c8551020c8bbb982fe9c1174fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fseema-haider-hoisted-the-tricolor-at-sachins-house-raised-slogans-of-pakistan-murdabad%2F

सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और मैं हिंदुस्तान की ही हूं. इस मौके पर सीमा ने हिंदुस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि अगर मौका मिला तो गदर 2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी. सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जय के भी नारे लगाए.