आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
मोहम्मद शमी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में निकलना चाहेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार यानि 17 जुलाई को खेला जाना है। इस मुकाबले के जरिए ही भारत के इंग्लैंड दौरे का भी अंत होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। बात सीरीज की करें तो भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर मेजबानों पर दबदबा बनाया था, मगर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से धूल चटाई। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आइए जानते हैं मैनचेस्टर वनडे में रोहित और शमी क्या रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे-
मोहम्मद शमी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अकसर आपने बल्लेबाजों को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के नजदीक या फिर उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बारे में सुना होगा, मगर अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद गेंद से उनका एक रिकॉर्ड्स धवस्त करने की कगार पर हैं। दरअसल, यह रिकॉर्ड है वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक लेने वाले खिलाड़ियों का। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में खेले 463 मैचों में 154 विकेट चटकाए थे। वहीं मोहम्मद शमी अभी तक 152 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। अगर शमी मेनचेस्टर वनडे में तीन विकेट निकालते हैं तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें, वनडे में भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे अधिक 334 विकेट लिए हैं।
रोहित शर्मा निकलना चाहेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे
अगर मेनचेस्टर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 20 रन बनाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल जाएंगे। अजरुद्दीन ने इस फॉर्मेट में खेले 334 मैच में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए थे, वहीं रोहित शर्मा 232 मैचों में 9359 रन बना चुके हैं। अगर रोहित रविवार को ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 6ठें पायदान पर पहुंच जाएंगे। बता दें, इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर 18426 रन के साथ मौजूद हैं।