Breaking News :

पटवारियों की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, नहीं आ रहे दफ्तर



पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा राजस्व विभाग में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पटवारियों का तबादला किया गया है, लेकिन पटवारी नए पदस्थापना स्थल पर जाने से मना कर रहे हैं. ऐसे में परेशान क्षेत्र के सैकड़ों किसान आज पिथौरा जनपद पंचायत के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी माँगे पूरी नहीं हुई तो 17 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा.



जानकारी के अनुसार, पिथौरा एसडीएम ने राजस्व मंडल के 13 पटवारियों का 3 अप्रैल को तबादला आदेश जारी किया गया है, लेकिन पटवारी आदेश का पालन करने के बजाय आदेश को निरस्त कराने की बात कह रहे हैं. यही नहीं आदेश निरस्त नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं. पटवारियों की मनमानी से त्रस्त क्षेत्र के किसान आदेश का पालन नहीं होने पर आज पिथौरा जनपद पंचायत के सामने धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि पटवारी काम के लिए उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं. बिना पैसे दिए उनके कामों को नहीं किया जाता. किसानों से किसान किताब बनाने, फौत, नामांतरण के लिए 10000 से लेकर 20 हजार तक ले लेते हैं. पहले एडवांस लिया जाता है.