छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
उस्ताद राशिद खान का जाना अपूर्णीय क्षति है संगीत जगत के लिए : रमन सिंह
रायपुर। छग विस स्पीकर रमन सिंह ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर शोक जताया है। शोक जताते रमन सिंह ने कहा, संगीत में अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने विश्व के असंख्य लोगों के हृदय में अपना स्थान बनाया है, उनका जाना संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
