Breaking News :

होटल मालिक की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद, 26 अप्रैल (भाषा) बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाने के कनौदी मुहल्ला स्थित एक होटल और उत्सव हॉल के मालिक की अपराधियों ने मंगलवार को उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


जहानाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मरने वाले की पहचान अभिराम शर्मा के तौर पर हुयी है और हत्या के कारणों के बाद तत्काल पता नहीं चल पाया है ।


उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।


पांडेय ने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब शर्मा अपने आवास के ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे ।