भाटापारा सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख देने की घोषणा, सीएम बघेल ने किया ट्वीट
रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए है। सीएम भपूेश बघेल ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपए और घायलों को 1 लाख रूपए देने की घोषणा की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।