Breaking News :

बीरगांव में नंदलाल देवांगन ही महापौर:BJP के पतिराम साहू को 10 वोट से हराया, 40 में से 25 वोट मिले; निर्दलियों का साथ मिला

रायपुर के बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस के नंदलाल देवांगन ने ही जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पतिराम साहू को 10 वोट के अंतर से हरा दिया। महापौर पद के लिए कांग्रेस ने नंदलाल देवांगन को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी ने पतिराम साहू को इस पद के लिए मैदान में उतारा था।