आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 1 करोड़ की नशीली टेबलेट जब्त,6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नशे के काले कारोबार पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। 1 करोड़ की नशीली टेबलेट के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 57 हजार 400 नग स्पास्मों और 41,720 नग अल्प्राजोलम कुल लगभग 2 लाख नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट को जब्त किया गया है। जिसका खुदरा मूल्य लगभग 1 करोड़ रूपये है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली की आजाद चौक थाना स्थित मुकुट नगर पास दो व्यक्ति नशीली टेबलेट रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस की टीम तत्काल पहुंचकर दोनों संदिग्ध से पूछताछ करने लगी। उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टेबलेट रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 नग अल्प्राजोलम एवं 144 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की एवं जे. भास्कर राव से घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा रवन्द्रि गोयल नामक व्यक्ति के पास से टेबलेट रखकर बिक्री करना बताया गया। रविन्द्र गोयल निवासी रायपुर की पतासाजी कर उसकी कार की तलाशी लेने पर 1 कार्टून में स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशाली टेबलेट रखा होना पाया गया। आरोपी रविन्द्र गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 14,440 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त किया गया। आरोपी रविन्द्र गोयल से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पाटन दुर्ग निवासी मुकेश साहू द्वारा उसे प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाना बताया गया। जिस पर आरोपी रविन्द्र गोयल के निशानदेही पर पाटन निवासी मुकेश साहू को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 कार्टून में कुल 28,880 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जप्त किया गया।
आरोपी मुकेश साहू से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट उसे पण्डरी रायपुर निवासी मोह. हसन एवं उसके पुत्र साहिल हसन के द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता था। आरोपी मोह. हसन एवं उसके पुत्र साहिल हसन को भी गिरफ्तार उनके कब्जे से 8 कार्टून में स्पास्मों और 1 कार्टून में अल्प्राजोलम कुल 1,13,944 नग स्पास्मों एवं 41,600 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1,57,408 नग स्पास्मों एवं 41,720 नग अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की पिता रूक्कू खान उम्र 28 साल निवासी राजकुमार काॅलेज के सामने, थाना आजाद चैक रायपुर।
02. जे. भास्कर राव पिता जे. सम्पत राव उम्र 28 साल निवासी बंजारी नगर शितला मंदिर के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।
03. रविन्द्र गोयल पिता गोपाल अग्रलवाल उम्र 46 साल निवासी सुपर स्वीट्स के पीछे, थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
04. मुकेश कुमार साहू पिताश्री चरण साहू उम्र 45 साल निवासी ग्रा. करसर तहसील पाटन जिला दुर्ग।
05. मोहम्मद हसन पिता स्व. मोह. एहसान उम्र 58 साल निवासी शिवकमल मोवा, रायपुर।
06. साहिल हसन पिता मोह. हसन उम्र 18 साल निवासी शिव काॅम्पलेक्स मोवा रायपुर।
जप्त सामग्री – 01. 1,57,400 नग स्पास्मों
02. 41,720 नग अल्प्राजोलम
03. आई-20 कार क्रमांक सी जी 04 के जे 8707
04. बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438
05. एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316